नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- UP School Timings: उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में मौसम ने अपनी करवट बदल ली है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चादर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में 5 से 10 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सर्दी बढ़ गई है। कोहरे का आलम यह है कि कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है, जिसका सीधा असर यातायात और दैनिक कार्यों पर पड़ रहा है।स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव बढ़ती ठंड और कोहरे की स्थिति को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार, लखनऊ के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब स्कूल सुबह देर से 9 बजे या उसके बाद खुलेंगे ताकि बच्चों को सुबह के घने कोहरे और जानलेवा...