नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- UP School Holidays: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जैसे-जैसे दिसंबर का महीना आगे बढ़ रहा है, राज्य के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस भीषण शीतलहर को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।बरेली में तीन दिनों की छुट्टी का ऐलान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ठंड का प्रकोप सबसे अधिक देखा जा रहा है। यहां मंगलवार इस दशक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जब अधिकतम तापमान गिरकर मात्र 16.3 डिग्री सेल्सियस रह गया। मौसम विभाग द्वारा जारी 'ऑरेंज अलर्ट' और घने कोहरे को देखते हुए बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 18 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक बंद रखने का आदेश...