लखनऊ, दिसम्बर 18 -- UP School Holiday: पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी में कोहरा और शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा है। शीतलहर ने लोगों को रजाई के अंदर दुबकने पर मजबूर कर दिया है। पिछले तीन-चार दिनों से यूपी के कई शहरों में सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। सर्दी को देखते हुए यूपी नौ जिलों में 20 दिसंबर तक सभी बोर्ड और मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कानपुर, कानपुर देहात, उरई और औरैया में डीएम 12वीं तक के स्कूलों को 20 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जबकि बदायूं, बरेली, गोंडा, जौनपुर और कासगंज में 20 दिसंबर तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। आदेश न मानने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।जौनपुर में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी सर्दी को देखते हुए जौनपुर में कक्षा आठवीं तक के विद्यालय 21 दिसंबर तक के लिए ब...