नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- UP Scholarship 2025-26: उत्तर प्रदेश के उन हजारों छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है जो मास्टर डाटा लॉक न होने या अन्य तकनीकी कारणों से अभी तक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। समाज कल्याण विभाग ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत संचालित 'दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना' के लिए संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी है। सरकार के इस फैसले से अब कोई भी पात्र विद्यार्थी आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने को मजबूर नहीं होगा।सभी वर्गों को मिलेगा लाभ समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में यह व्यवस्था की गई है। संशोधित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि तकनीकी बाधाओं की वजह से कोई भी योग्य छात्र योजना...