नई दिल्ली, जुलाई 3 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए पूर्वदशम यानी दसवीं क्लास से पहले (कक्षा 9-10) और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना यानी दसवीं क्लास के बाद (कक्षा 11-12) के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए टाइमटेबल जारी कर दिया है। यह एक ऐसी वित्तीय सहायता है जो उन स्टूडेंट्स को दी जाती है जो माध्यमिक, और उच्च शिक्षा में पढ़ रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत प्री-मैट्रिक (9वीं और 10वीं कक्षा) और पोस्ट-मैट्रिक (11वीं, 12वीं और स्नातक स्तर) स्कॉलरशिप शामिल हैं। आपको बता दें कि सभी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) करना होगा। शैक्षिक सत्र 2025-26 से उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल पर OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) अनिवार्य ...