नई दिल्ली, जुलाई 20 -- UP Scholarship 2025: उत्तर प्रदेश के लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें प्री-मैट्रिक (कक्षा 9वीं और 10वीं), पोस्ट-मैट्रिक (कक्षा 11वीं और 12वीं) और दशमोत्तर (स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और पीएचडी कोर्स) स्कॉलरशिप शामिल हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2025 रखी गई है, और छात्रों को फॉर्म का प्रिंटआउट 23 दिसंबर 2025 तक लेना अनिवार्य होगा। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी अपने संबंधित स्कूल या कॉलेज में 24 दिसंबर 2025 तक जरूर जमा कर दें। अगर छात्र फॉर्म स्कूल/कॉलेज में नहीं जमा करते हैं, तो उनका आवेदन स्वतः रद्द हो जाएगा। वहीं संस्थानों द्वारा ऑनलाइन...