प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 18 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर 10.28 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति का तोहफा दिया। योगी ने डीबीटी के माध्यम से इन छात्रों के बैंक खाते में 297.50 करोड़ रुपये की धनराशि भेजी। उन्होंने कहा कि अब छात्रवृत्ति से कोई भी पात्र छात्र वंचित नहीं रहेगा। छात्रवृत्ति पाने वालों में एससी-एसटी, ओबीसी, सामान्य और अल्पसंख्यक श्रेणी के कक्षा नौ से स्नातकोत्तर तक विद्यार्थी शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को कहा कि सपा सरकार ने तो वर्ष 2016-17 में अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति ही रोक ली थी। सत्ता संभालते ही मैंने सबसे पहले इन छात्रों को छात्रवृत्ति दी। अब बिना भेदभाव के इसका लाभ सभी वर्गों के छात्रों को दिया जा रहा है।वर्ष में...