लखनऊ, जुलाई 1 -- उत्तर प्रदेश समेत उत्तर-पश्चिम भारत में जुलाई के पहले सप्ताह में भारी बारिश होगी। भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी ने विशेष रूप से पहाड़ी राज्यों और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान आंधी-तूफान, बिजली चमकना और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे पहले कुछ क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अगले तीन घंटों में अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, लखनऊ, सीतापुर और सुल्तानपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे तापमान में भी गिरावट होगी।भारी वर्षा होने की संभावना बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगर...