नई दिल्ली, जून 20 -- UP Rain, Weather Update 20 June: देशभर में मॉनसून इस बार समय से पहले ही पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश-बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अब तक मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। पश्चिमी यूपी के इलाकों में अगले सात दिनों तक यानी कि 20-26 जून के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बचे हुए हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है। 20 जून को झारखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 22 जून को उत्तर पश्चिम भारत और मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ने वाली हैं। अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भार...