वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 6 -- यूपी में लगातार हो रही बारिश से रेल संचालन बाधित हुआ है। रेल लाइनों पर पानी भरने से नजीबाबाद-कोटद्वार पैसेंजर दो दिन से रद्द रहेगी। ट्रैक पर जल भराव से मुरादाबाद भी बच नहीं सका। मंगलवार को भी मुरादाबाद यार्ड में पानी भरने से ट्रेनों के पहिए थम गए। इससे मुरादाबाद से गुजरने वाली 17 ट्रेनें विलंबित हुईं। मेरठ से लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस का भी शेड्यूल बिगड़ गया। राज्यरानी आज भी पौने पांच घंटे लेट रही। कुंभ, जनसाधारण एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों पर बारिश का असर पड़ा। यार्ड से प्रभावित रेल संचालन को बहाल करने के लिए रेल प्रशासन को जुटना पड़ा। रात दो बजे से ही जल निकासी के लिए पंपिंग सेट लगाए गए। आज दोपहर तक जल निकासी होती रही। यार्ड से पानी निकलने के बाद रेल यातायात बहाल हो सका। इधर, ट्रैक से पंप कर निकाला गया पानी स्ट...