लखनऊ, जुलाई 17 -- यूपी की राजधानी लखनऊ से आईएमडी ने कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जहां, कई जिलों में 20 जुलाई तक हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट और बुंदेलखंड क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी है। बताया गया है कि इन इलाकों से सटे जिलों में गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि अन्य आस-पास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस बारिश से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से गर्मी से राहत भी मिलेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बिहार पर बना सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत...