लखनऊ, अगस्त 11 -- यूपी के कई शहरों में रक्षाबंधन के बाद भी तेज बारिश का सिलसिला चला। अब मौसम विभाग का कहना है कि 14 अगस्त को बारिश के आसार हैं। शनिवार को देर रात के बाद कई इलाकों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने इसे 27.2 एमएम रिकॉर्ड किया है। इसके बाद रविवार को दिन में बादलों की आवाजाही होने के कारण मौसम सुहाना बना रहा। रविवार को सुबह करीब 10 बजे तक बादल छाए रहे। इस दौरान कुछ इलाकों में दिन में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि इसके बाद धूप निकलने के बाद उमस का स्तर बढ़ गया। लेकिन शनिवार की बारिश के बाद इस पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक अब 14 अगस्त को अच्छी बारिश होने के आसार हैं। तब तक बादलों की आवाजाही होती रहेगी। तब तक बारिश के संकेत नहीं हैं। अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामा...