नई दिल्ली, जून 4 -- UP Rains, Weather Update 4 June: इस साल देश में समय से काफी पहले ही मॉनसून की दस्तक हो गई है। दक्षिण के राज्यों में मॉनसून की वजह से झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन उत्तर भारत में मॉनसून के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच, यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसकी वजह से गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश होगी, जिसमें से मेघालय में काफी ज्यादा बारिश की चेतावनी जारी की गई है। चार जून के बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आएगी। पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अगले सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। इसमें चार जून को मेघालय में बहुत अधिक बारिश होगी। पूर्वी और मध्य भारत के राज्यों की बात करें तो सब हिमालयी पश्चिम...