नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बारिश और उमस का सिलसिला जारी है। प्रदेश के कई जिलों में कल भारी बारिश हुई तो कई जिलों में उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान किया। वहीं मौसम विभाग ने आज (16 सितंबर) को कई जिलों में बहुत ही भारी बारिश तो कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में भी कमी आएगी। इसके साथ ही 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात को मौसम ने पलटी मारी। अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती समेत कई जिलों भारी बारिश हुई। बलरामपुर में करीब आठ घंटे से ज्यादा बारिश हुई। बारिश से बलरामपुर जिले के इलाकों में नालों का पानी आ गया। नाले उफना ...