नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- UP Rain, Weather Update 30 April: उत्तर भारत में कल से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने गर्मी से राहत मिलने की गुड न्यूज दी है। यूपी समेत कई राज्यों में एक मई से पांच मई यानी कि पांच दिनों तक बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, पूर्वी और मध्य भारत में भी चार मई तक बारिश, आंधी तूफान, बिजली कड़कने और ओले गिरने का अलर्ट है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूर्वी और मध्य भारत में 60-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड में ओले गिरे। वहीं, ओडिशा में भारी बरसात भी हुई। पूर्वी और मध्य भारत के राज्यों की बात करें तो बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 30 अप्रैल से तीन मई के बी...