गोरखपुर, जुलाई 30 -- यूपी में कभी धूम तो कभी बारिश हो रही है। हालांकि पूर्वांचल में चक्रवाती सिस्टम सक्रिय है। जिस कारण बीती रात 30 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। पूर्वी यूपी में चक्रवाती सिस्टम और मजबूत होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग की माने तो इसका असर बुधवार से गोरखपुर समेत दर्जनभर जिलों पर दिखेगा। इसके प्रभाव से बुधवार और गुरुवार को पूर्वी यूपी और नेपाल के तराई इलाकों में मध्यम बारिश के आसार हैं। इन दिनों मानसून की सक्रियता बनी हुई है। गोरखपुर में बीते दो दिनों में करीब 105 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। रातभर में ही जिले में 30.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे पहले सोमवार को जिले में 74.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इसके कारण बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस ...