प्रमुख संवाददाता, जुलाई 19 -- UP Rain Alert: एक दिन पहले उत्तर प्रदेश से गुजरा अवदाब अपने साथ नम हवा खींच ले गया। नतीजतन शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में धूप निकली। साथ ही उमस भी बढ़ी। मौसम विभाग के अनुसार अवदाब के कमजोर पड़ जाने के बाद मानसूनी ट्रफ लाइन फिर से सक्रिय हो रही है। ऐसे में मौसम रविवार से फिर तेवर दिखा सकता है। प्रदेश के जिलों में छिटपुट बारिश का सिलसिला फिर शुरू होगा। वहीं, पश्चिमी छोर पर उत्तराखंड से सटे जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाके शामिल हैं। इसके साथ ही 56 जिलों में रविवार को गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है। इन जिलों में बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिय...