लखनऊ, सितम्बर 26 -- यूपी में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश की संभावना है। हालांकि पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना कम है। जबकि पूर्वी और मध्य यूपी में बदरा बरसने की उम्मीद है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि 25 सितंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहा। लखनऊ स्थित मौसम विभाग की मानें तो प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट में येलो अलर्ट जारी है। इन जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। वहीं, 26 से 2 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान यूपी का मौसम शुष्...