लखनऊ, सितम्बर 21 -- यूपी में मौसम का मिज़ाज बदल रहा है। कहीं चिलचिलाती धूप तो कहीं बारिश हो रही है। फिलहाल पश्चिमी यूपी में मौसम साफ है। लेकिन पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्य बारिश देखने को मिल रही है। वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 4 से 5 दिन तक ऐसा मौसम बना रह सकता है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में लो प्रशर सिस्टम बनने वाला है। जिसके प्रभाव से कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। हालांकि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है। 21 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 26 सितंबर को पश्चिमी यूपी में भी बदरा बरस सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले 5 दिनों के दौरान अधि...