संवाददाता, अगस्त 6 -- उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। बीते 24 घंटों में बिजनौर में सर्वाधिक 245 मिमी वर्षा दर्ज की गई। प्रयागराज, बदायूं, खीरी और अमरोहा में बारिश के कारण हुए हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। बरेली मंडल में ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है। कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की तीव्रता में गुरुवार से कमी आने का अनुमान है। वहीं बुधवार को भी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में अत्यधिक बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। लगातार बारिश के चलते बरेली मंडल के सभी चारों जिलों और खीरी में कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। बिजनौर में भी डीएम के निर्देश पर सभी ...