लखनऊ, अगस्त 21 -- उत्तर प्रदेश में मानसून की कम सक्रियता के बाद अब एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कमजोर पड़ने और मानसून की ट्रफ लाइन के वापस उत्तर की ओर खिसकने के कारण 21 से 25 अगस्त के दौरान राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि इस बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नम हवाओं का मिलन है, जिससे मानसूनी गतिविधियां बढ़ेंगी। मौसम विभाग ने 38 जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह 8:30 से शाम 5:30 के बीच सबसे ज्यादा 35.4 मिलीमीटर वर्षा गाजीपुर में हुई। इसके अलावा कानपुर शहर में 28.8, बलिया में 11....