नई दिल्ली, अगस्त 24 -- UP Rain Alert: यूपी में मानसून एक बार फिर तेवर दिखा रहा है। पूर्वांचल में शुक्रवार रात से शनिवार तक 14 घंटे लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई सड़कों पर पानी जमा होने से आवागमन बाधित है। मिर्जापुर में 100 एमएम और सोनभद्र में 82 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। इस महीने में यह दूसरी बार है, जब लगातार 14 से 15 घंटे बारिश हुई। लगभग 15 दिन पहले भी ऐसे ही हालात बने थे। मौसम विज्ञानियों की मानें तो 24 और 25 अगस्त को भी कई जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 24 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों भागों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और भारी बा...