वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 27 -- UP Rain News: यूपी में मानसून सक्रिय है लेकिन कानपुर, गोरखपुर सहित कई शहरों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 29 जुलाई एक अन्य चक्रवाती परिसंचण का प्रभाव होगा। इससे लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश बढ़ेगी। आज यानी 27 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज सतहही हवा (25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना है। 28 जुलाई को पश्चिमी संभाग में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश और 29 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। 29 जुलार्ठको पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात और भारी बारिश की संभावना है। लखनऊ और आस पास आंशिक रूप से बादल छ...