नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- यूपी में मौसम बिगड़ गया है। बुधवार देर शाम से लेकर गुरुवार सुबह के बीच यूपी के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं लखनऊ, सीतापुर, कानपुर में बारिश हो रही है। इसको लेकर योगी सरकार अलर्ट है। सीएम योगी ने किसानों को लेकर अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश, ओलावृष्टि, आंधी तूफान, वज्रपात के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। सीएम योगी ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके। पश्चिमी विक्षोभ बुधवार की देर शाम तक पूरे यूपी मे...