नई दिल्ली, अगस्त 4 -- यूपी में मौसम मेहरबान है। पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। रविवार को मानसून ने जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई और मूसलाधार बारिश हुई। सुबह से ही काले बादल छाए रहे और पूरे नहीं छटे। दिन भर रुक-रुककर कई हिस्सों में बारिश हुई। हालांकि अगले 48 घंटे अब भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के मुताबिक माध्य समुद्र तल पर मानसून अमृतसर, देहरादून, शाहजहांपुर, वाल्मीकिनगर, छपरा, जलपाईगुड़ी से होकर पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक जा रही है। जिससे बारिश हो रही है। अगले दो दिन यानि 5 अगस्त और 6 अगस्त को यूपी के लगभग सभी स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। वहीं, कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना भी है। अगर 4 अगस्त की ब...