लखनऊ, अगस्त 3 -- यूपी में फिर सक्रिय हुए मानसून के चलते रविवार को अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश के चलते हुए हादसों में कौशाम्बी, कानपुर, सुलतानपुर, मीरजापुर और गाजीपुर में नौ लोगों की जान चली गई। कई जिलों में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। बुन्देलखण्ड और पूर्वांचल में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही 31 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन यूपी के बीचोंबीच से निकलने की वजह से बारिश का सिलसिला बढ़ गया है। भारी बारिश के कारण कौशाम्बी की मंझनपुर तहसील के बहादुरपुर गांव में रविवार सुबह मकान ढहने से मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं, चायल के मुजाहिदपुर में कच्चा मकान गिरने से एक वृद्धा की मौत हो...