नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर तेवर दिखा रहा है। कई जिलों में शुक्रवार की सुबह से बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने 19 सितम्बर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए आज कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। 20 और 21 सितम्बर को पश्चिमी उततर प्रदेश में जहां मौसम शुष्क रहने की संभावना है वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। लखनऊ और आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि सामान्यतया बादल छाए रहने के बाद शाम और रात में मध्यम से तेज बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़न...