वार्ता, अगस्त 27 -- यूपी में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। वैज्ञानिकों की मानें तो 30 अगस्त के बाद से एक बार फिर से झमाझम बारिश होने का अनुमान है। जबकि इधर तीन दिनों में उत्तराखंड से सटे जिलों के अलावा प्रदेश के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश होगी। लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अगले सात दिनों की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 27 अगस्त से 29 अगस्त तक कहीं-कहीं बारिश/ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं 30 से 2 तक लगभग सभी स्थानों पर बारिश के आसार हैं। इसके अलावा बुधवार को गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, गाज़ियाबाद, बागपत, में मेघगर्जन, बिजली गिरने के साथ मध्यम से भारी वर्षा के आसार है वहीं अलीगढ़, बदायूं, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, गाज़ियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शाम...