संवाददाता, जुलाई 12 -- UP Rain: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 दिनों से मानसून ठहरा हुआ है। मध्य प्रदेश से आ रहे मानसून के कारण यूपी के पश्चिमी हिस्से में सामान्य से अधिक लेकिन पूर्वी में कम बारिश हुई है। फिलहाल पॉकेट रेन का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि 14 जुलाई तक बारिश जारी रहेगी। बुंदेलखंड में अच्छी बारिश जारी है। प्रदेश के दक्षिणी जिलों में अपेक्षाकृत अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी हिस्से में बारिश कम जबकि पश्चिमी हिस्से में अधिक वर्षा अभी भी बनी रहेगी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि प्रदेश में अब तक मात्र चार प्रतिशत ही औसत से अधिक बारिश हुई है। पूर्वी हिस्से में तो माइनस में तो औसत से कम बारिश है। कानपुर में सामान्य से थोड़ी अधिक वर्षा है। यहां औसत से 16 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। शुक्रवार को कानपुर के एक...