संवाददाता, जुलाई 13 -- UP Rain Alert: यूपी में कई साल बाद समय से आया मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय है। कानपुर समेत प्रदेश के मध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड में सावन झूम के बरसा। बांदा के बाद सर्वाधिक बारिश सीजन में पहली बार एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर 126.6 मिमी रिकॉर्ड की गई। सीएसए में करीब 40 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने रविवार को भी क्षेत्र में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। 13 जुलाई यानी रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक जगहों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गय...