लखनऊ, अगस्त 13 -- मानसूनी चक्रवती सिस्टम के कारण पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश हो रही है। मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी कुछ हिस्सों में जारी रही। जिसके कारण सड़के पानी से लबालब भर गई हैं। वहीं, देर रात भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मानसून के लिहाज से अगस्त का पहला पखवाड़ा झमाझम बारिश वाला रहा है। महीने की शुरुआत से ही चक्रवाती सिस्टम सक्रिय है। अगस्त की औसत बारिश का करीब 65 फीसदी है। जबकीअगस्त में 350 मिलीमीटर बारिश होती है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन घंटों में बहराइच, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, शाहजहांपुर, सीतापुर और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। 30 से 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल...