लखनऊ, अगस्त 31 -- यूपी में झमाझम बारिश का सिलसिला 2 सितंबर तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने रविवार से लेकर मंगलवार तक के लिए अलर्ट जारी किया है। मॉनसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ने के चलते सोमवार को मुरादाबाद व आसपास के क्षेत्रों में दिन भर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला दिनभर बना रह सकता है। एक या दो बार भारी बारिश होने के आसार हैं। कहीं-कहीं बहुत तेज बारिश भी हो सकती है। दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। पिछले हफ्ते दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। मंगलवार को भी सुबह के समय कई जगहों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 31 और 1 सितंबर को पश्चिमी यूपी के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। वहीं, पूर्वी यूपी में सोमवार ...