लखनऊ, सितम्बर 16 -- यूपी के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार और मंगलवार को कई जिलों में बारिश हुई। पूर्वांचल के अधिकांश हिस्सों में मध्यम वर्षा देखने को मिली। वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों भी ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है। वहीं, बारिश को देखते हुए कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोंडा, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानगंज, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़ और जौनपुर के आस-पास के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हाथरस, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, झांसी, महोबा,ललितपुर, चित्रकूट, कौशांबी, ...