लखनऊ, सितम्बर 1 -- यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। वहीं, लखनऊ के ट्रांसगोमती क्षेत्र घैला, गुड़म्बा से चिनहट के आगे तक रेट अलर्ट भी है। वैज्ञानिकों की मानें तो चमक-गरज के साथ वज्रपात की संभावना है। वहीं, भारी बारिश के कारण पीलीभीत और बरेली के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रतापगढ़,...