नई दिल्ली, अगस्त 2 -- उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रियता बढ़ने से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कुछ जिलों में अगले दो दिन भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। लखनऊ, कानपुर समेत कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कन्नौज, कानपुर और कासगंज के कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ एके सिंह ने बताया कि मध्य समुद्र तल पर मानसून द्रोणी फिरोजपुर, अंबाला, नजीबाबाद, शाहजहांपुर, बाराबंकी, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बेरहामपुर से होकर उत्तरी-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। जिससे निम्न क्षोभमंडल में पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक उपरितन चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। वहीं पूर्वी बिहार एवं संलग्न पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित उपरितन चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल तक विस्तृत है। ...