नई दिल्ली, जून 30 -- यूपी के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। फर्रुखाबाद में 80, बलरामपुर में 89, फतेहगढ़ में 82.0, आगरा में 56.8 और कानपुर आईएएफ में 50.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वहीं, मेरठ में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं। इसके अलावा नेपाल की पहाड़ियों पर हो रही वर्षा के कारण पिछले कई दिनों से बलरामपुर के पहाड़ी नाले उफान पर थे। इस बीच सोमवार को नेपाल से छोड़े गए पानी से राप्ती नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है। उधर, मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए कुछ जिलों के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा येलो अलर्ट भी है। यानी अगले 48 घंटे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। अमौसी स्थित प्रदेश के मौसम मुख्यालय के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर ...