लखनऊ, अक्टूबर 29 -- UP Rain Update: यूपी में छठ पूजा से मौसम एकाएक बदल गया। कई जिलों में बेमौसम बारिश हुई। जिसका सिलसिला अब भी जारी है। वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिन भी ऐसा ही हाल रहने वाला है। 30 और 31 अक्तूबर को प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग केंद्र की मानें तो 30 अक्तूबर को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी ब...