लखनऊ, अक्टूबर 5 -- UP Rain: अक्टूबर महीना शुरू होते ही यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होगा। जिस कारण कई दशकों के रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। वाराणसी में अक्टूबर में होने वाली बारिश का रिकॉर्ड टूट गया। बीएचयू ने 1889 से चल रही वेधशाला के इतिहास में पहली बार इतनी अधिक बारिश दर्ज की। हालांकि वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिन भी बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा। कई जिलों में ओले पड़ने की भी संभावना है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ व्रजपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलेंगी। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ओले गिरने की संभावना है। वहीं, 7 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में झमाझम बारिश के आसार हैं। दोनों दिनों के लिए य...