लखनऊ, सितम्बर 11 -- यूपी के कई जिलों में अगले तीन दिन तक मौसम सुहाना रहेने के आसार हैं। हालांकि इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम वैज्ञानित स्रुती बी सिंह ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बताया कि आगामी पांच दिन अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। सुबह और शाम के समय सापेक्षिक आर्द्रता 94 से 97 प्रतिशत और 65 से 72 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। पूर्वानुमानित अवधि के दौरान 1 से 10 किमी प्रति घंटे की गति से पूर्वी हवा चलने की संभावना है। पूर्वानुमानित अवधि के दौरान घने बादल छाए रहने की संभावना है। 11, 12 व 13 सितंबर को जिले के कई अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भार...