नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- यूपी में अगले चार दिन भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। ज्यादातर बारिश पूर्वांचल में होगी। साथ ही बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने के आसार हैं। अक्टूबर के पहले और दूसरे ही दिन यूपी में बारिश से भीग गया। बारिश का ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। 3 अक्टूबर को जहां पश्चिमी यूपी में येलो अलर्ट है, वहीं पूर्वी यूपी में ऑरेंज अलर्ट है। यानि मेघगर्जन के साथ वज्रपात और 40 से 50 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेदार हवा चलेंगी। साथ ही भारी बारिश भी होगी। वहीं, 4 अक्टूबर को पूर्वांचल में रेड अलर्ट है। यानी मेघगर्जन के साथ वज्रपात होगी। साथ ही भारी से बहुत ...