नई दिल्ली, जून 21 -- UP Rain, Weather Update 21 June: उत्तर भारत समेत कई इलाकों में अगले छह दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसमें से यूपी में आज से अगले चार दिनों (21-24 जून) तक भारी बरसात होगी। मौसम विभाग ने बताया है कि 21-26 जून के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और कोंकण, गोवा में भारी से बहुत भारी बरसात का अलर्ट है, जबकि 21 और 23 जून को गुजरात और मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बरसात हो सकती है। अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। उसके बाद अगले चार दिनों के दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी है। पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो 21-27 जून तक मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 21-24 जून तक उप हिमाल...