प्रमुख संवाददाता, अगस्त 5 -- UP Heavy Rain Alert: यूपी के प्रयागराज, वाराणसी सहित कई जिलों में बाढ़ की तबाही के बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को 19 जिलों में बहुत अधिक बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही प्रदेश के 25 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने बाढ़ और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रयागराज में 12वीं कक्षा तक के सभी बोर्ड के स्कूल सात अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं। इस बीच लगातार बारिश के कारण सोमवार को हुए हादसों में 20 लोगों की जान चली गई। गंगा और अन्य प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।सात साल बाद एक दिन में इतनी भीषण बारिश लखनऊ में बारिश ने सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 91.3 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके पूर्व वर्ष 2018 में 3 अगस्त को 114.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। बारिश से दि...