वरिष्ठ संवाददाता, जून 24 -- UP Weather Forecast: यूपी के बचे हुए हिस्सों में भी अगले 24 घंटे में मानसून छा जाएगा। 25 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे उत्तर प्रदेश में मानूसन पहुंच चुका है। अब यह पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। महीने के अंत तक बारिश का इसी तरह का माहौल बने रहने के आसार हैं। मंगलवार को प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश में 29 जून तक बारिश हो सकती है। 24 जून को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कई स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दोनों हिस्सों में इस दौरान कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश की भी संभावना ह...