नई दिल्ली, जुलाई 22 -- यूपी में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिम से लेकर पूर्वी यूपी में 22 जुलाई से ही बारिश होने की संभावना हैं। वहीं, मौसम विभाग की चेतवानी की बात करें तो पश्चिमी यूपी में 22 जुलाई से 24 जुलाई तक कोई चेतावनी नहीं है। उसके बाद 25 से 28 तक कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। अगर पूर्वी यूपी की बात करें तो 24 जुलाई से 28 जुलाई तक पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और भारी बारिश ...