नई दिल्ली, मार्च 15 -- UP Rain, Weather Update 15 March: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। पश्चिमी यूपी के इलाके में आज ओले गिरेंगे और तेज बारिश होगी। पिछले कुछ दिनों से मौसम ऐसा ही बना हुआ है। वहीं, ओडिशा में 15-18 मार्च, सौराष्ट्र और कच्छ में 15-17 मार्च, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, विदर्भ, उत्तरी तेलंगाना में 15 और 16 मार्च, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 18 और 19 मार्च को हीटवेव की गंभीर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 15 मार्च, उत्तराखंड में 16 मार्च को ओले गिरेंगे, आंधी तूफान का अलर्ट है। साथ ही तेज हवाएं और बारिश भी होगी। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में भी अगले चार ...