नई दिल्ली, अगस्त 2 -- UP Rain, Weather Update 2 August: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में आज से अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। वहीं, अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसमें दो और तीन अगस्त को उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, तीन को अरुणाचल प्रदेश और दो अगस्त को उत्तरी बिहार में अत्यधिक भारी बारिश होगी। अगले छह से सात दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसमें पांच अगस्त को केरल और तमिलनाडु के घाट इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर पूर्व भारत की बात करें तो मेघालय में दो और तीन अगस्त, अरुणाचल प्र...