लखनऊ, जून 29 -- UP Rain: उत्तर प्रदेश में मानसूनी रिमझिम फुहारों की वापसी हो गई है। मानसून की ट्रफ लाइन यानी मुख्य धारा यूपी से खिसककर मध्य प्रदेश के ऊपर चली गई थी। अब यह ट्रफ लाइन यूपी के ऊपर वापस आ रही है। इसका प्रभाव शनिवार के दोपहर बाद दिखना शुरू हो गया। मौसम विभाग ने 13 शहरों के लिए बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 66 जिलों में बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी भी है। प्रादेशिक मौसम मुख्यालय के अनुसार कच्छ के तट पर निम्न दाब की स्थिति है। मानसून की पूर्वी शाखा के छोर पर दक्षिणी-पश्चिमी बांग्लादेश, बंगाल पर निम्न दाब की परिस्थिति है। 24 घंटों के दौरान सोनभद्र, सहारनपुर में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। अगले 24 घंटों में इसके प्रदेश में सक्रिय होने का पूर्वानुमान है। इससे प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। 48 घंटों में उत्तरी,मध्य हिस्...