नई दिल्ली, अगस्त 11 -- यूपी में मौसम कई रंग दिखा रही है। कही धूप तो कही बारिश हो रही है। हालांकि आने वाले दो दिन कई जिलों में बारिश की संभावना है। 11 से लेकर 13 अगस्त तक पश्चिमी यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मुजफ्फरनगर, साहरनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं और पीलीभीत में ऑरेंज अलर्ट जारी है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो 11 से लेकर 15 अगस्त तक पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होगी। पूर्वी यूपी की बात करें तो 11 से लेकर 14 अगस्त तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, मेरठ, शामली, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, क...