लखनऊ, सितम्बर 12 -- यूपी में सितंबर के महीने में मौसम बार-बार करवट ले रही है। कभी धूप तो कभी बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक बार फिर 12 सितंबर से पश्चिम से लेकर पूर्व के तराई इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। गरज-चमक के साथ बौछारें होंगी। साथ ही बिजली गिरने की भी चेतवानी दी गई है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग की मानें तो 12 से लेकर 13 सितंबर की सुबह तक सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत,शाहजहांपुर, कासगंज, एटा, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में...