बांदा, जुलाई 18 -- यूपी के बांदा में भारी बारिश के कारण भीषण हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। एक मकार भरभराकर गिरा और मलबे में एक ही परिवार के 9 लोग दब गए। इनमें से 2 की मौत की सूचना है। बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ एक मकान ढह गया। मलबे में दबने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं, परिवार के अन्य 7 सदस्य बुरी तरह घायल हो गए। सभी को इलात के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन पिपरीखेरा गांव में देर रात हादसा हुआ। रात 2 बजे परिवार घर में सो रहा था। बारिश के दौरान मनोज कुशवाहा का घर भरभराकर गिर गया। मकान ढहने से परिवार के लोग मलबे में दब गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और मलबे से सभी को निकाले का काम शुरू किया। कहा जा रहा है कि लगभग दो घंटे बाद पुलिस और एंबुलेंस मौक...